नैनीताल से कान्स तक फेमस कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह का जलवा
सोशल मीडिया की मशहूर इंफ्लुएंसर डॉली सिंह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं
रील्स से मशहूर हुईं डॉली अब रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं
कांस फिल्म फेस्टिवल में डॉली सिंह का शानदार डेब्यू
डॉली व्हाइट कलर के डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं
डॉली ने व्हाइट कलर का पर्ल ब्रालेट और ट्रेल स्कर्ट कैरी किया हुआ है।
इस ड्रेस में डॉली सिंह किसी गुड़िया की तरह प्यारी लग रही थीं।
इस ड्रेस को डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। (पीसी। इंस्टाग्राम)