कहानी उस IPS ऑफिसर की, जिनको IAS रिया डाबी नें चुना अपना जीवनसाथी

राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी विवाह बंधन में बंध चुकी हैं. राजस्थान कैडर की आईएएस रिया ने IPS अफसर मनीष कुमार से शादी रचाई है. सूत्रों के मुताबिक,इस जोड़े ने बीते अप्रैल माह में ही गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी.रिया और मनीष 2021 बैच के सिविल सेवक हैं।2021 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी। जबकि बड़ी बहन टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा (2016) में देश में नंबर वन रैंक हासिल की थी. दोनों आईएएस बहनों को राजस्थान कैडर मिला है. टीना जहां वर्तमान में जैसलमेर जिले की जिला कलेक्टर हैं। जबकि रिया अलवर में एसीएम के पद पर तैनात हैं.टीना ने भी पिछले साल शादी कर ली हैपिछले साल आईएएस अधिकारी डॉ. के साथ आईएएस टीना डाबी भी शामिल हुई थीं। उन्होंने प्रदीप गवांडे को अपना साथी चुनकर सुर्खियां बटोरीं। टीना डाबी और प्रदीप गावंडे दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस टीना ने अपने पहले पति अतहर आमिर से तलाक के बाद शादी की थी।अतहर आमिर ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. जबकि पहली रैंक टीना डाबी को मिली. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. 2020 में, उसने अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी। इसे अगस्त 2021 में मंजूरी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *