केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के बुधाल इलाके में गुरुवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा आज सुबह करीब 07:30 बजे उस वक्त हुआ, जब तारगैन से समोते की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार पांच लोगों में से दो की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी में भर्ती कराया गया है । सूत्रों के अऩुसार, मृतकों की पहचान शाहजहां और शहनाज अख्तर के रूप में हुई है जबकि घायलों में अय्यूब शाह, अकबर शाह और दस महीने की एक बच्ची है।
ये भी पढ़ें गाजियाबाद की सड़कोें पर युवती के साथ बदसलूकी, मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप