आज हम आपको देश के एक ऐसे बीच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आपका गोवा घूमने का मन करेगा। आज हम आपको पुरी के गोल्डन बीच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह पुरी बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ साफ-सफाई के लिए भी काफी मशहूर है।
इसे विश्व स्तरीय पर्यटक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन की ओर से ब्लू फ्लैग पुरस्कार मिला है। दिगबरेनी स्क्वायर से मेफेयर होटल तक इस समुद्र तट का विस्तार 870 मीटर है।
इस बीच सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक नामचीन शख्सियतों की मूर्तियां बनाकर अपनी कला पेश करते रहते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी बीच पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यहां घूमने से आपका टूर यादगार बन जाएगा।