पल-पल मौसम बदल रहा है, बारिश हो रही है तो सुबह-सुबह हुई इस बारिश से फिर ठंड का अहसास होने लगता है। जब दिन चढ़ता है तो इसके साथ ही फिर से गर्मी शुरू हो जाती है। हालांकि मार्च आज से शुरू हो गया है और इसी महीने से गर्मी भी लोगों को ज्यादा परेशान करेगी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
उधर, दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ली है, क्योंकि देर रात तेज हवाओं ने हल्की ठंडक का अहसास कराया था. बुधवार सुबह बादल छाए रहे। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने के साथ ही आंधी-तूफान जैसे हालात बन गए। कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल मौसम ऐसा ही रह सकता है.
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अन्य राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इससे आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।