वैसे तो देश में घूमने की जगहों की कमी नहीं है और यह बात सभी जानते भी हैं। ऐसे में अगर आपका मन भी इस समय यात्रा करने के लिए तैयार है तो आपको देर न करते हुए यात्रा पर जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। इस तरह, मैं आपको बता रहा हूं कि आप कहां हो सकते हैं।
खिलनमर्ग घाटी
अगर आप जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं तो गुलमर्ग स्थित खिलनमर्ग घाटी भी जा सकते हैं। यह यहां की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है। यहां से आप नंगा पर्वत और कुन देख सकते हैं। जब आप इस जगह पर पहुंचेंगे तो यहां से लौटने का मन नहीं करेगा।
महारानी मंदिर
इसके साथ ही अगर आप गुलमर्ग जा रहे हैं तो आप वहां भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महारानी मंदिर भी देख सकते हैं। यह जगह भी बेहद खूबसूरत है। गुलमर्ग में किसी भी जगह से इस मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं। इस मंदिर को मोहिनेश्वर शिवालय के नाम से भी जाना जाता है।