प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की जांच में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं
अतीक अहमद को यूपी लाने की तैयारी
उमेश पाल मर्डर केस (umesh pal murder case) में अब यूपी पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। माफिया अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) मामले को लेकर साबरमती जेल में बंद है। पूछताछ के लिए यूपी पुलिस (UP Police) अतीक को गुजरात से यूपी लाने का प्लान तैयार कर रही है।
हत्याकांड के दौरान कार में 4 लोग थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के दौरान हमले के लिए इस्तेमाल की गई क्रेटा कार में तीन नहीं बल्कि चार लोग सवार थे। जांच में पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल के कत्ल के दौरान अतीक के बेटे असद की कार में तीन नहीं चार लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की पहचान पहले ही साफ हो चुकी है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मोबाइल फोन से चौथे युवक की मिली जानकारी
सूत्रों के मुताबिक कार में अतीक का बेटा असद, अरबाज, साबिर और एक युवक सवार थे। पुलिस के कहे अनुसार अरबाज की तरह ही ये युवक भी शूटआउट के दौरान बाहर नहीं निकला। जांच कर रही पुलिस ने जब घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल फोन का डंप डाटा निकलवाया तो चौथे युवक का पता चला।
आरोपियों से कोसो दूर पुलिस
वहीं अगर बात करें मामले में की गई कार्रवाई की तो वारदात को 15 दिन हो गए हैं। और पूरे घटनाक्रम में सिर्फ दो एनकाउंटर को छोड़कर पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा था। उसके हाथ पूरी तरह से खाली बने हुए हैं। शूटआउट में शामिल अपराधियों की तलाश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।