अजीब है लॉन्ग कोविड का ये लक्षण, चेहरा भी नहीं पहचान पा रहे लोग…

Long Covid Symptoms: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. भारत में मार्च 2020 में लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसके बाद उन्हें सार्वजनिक घरों में ही कैद कर दिया गया था। एक साल बाद डेल्टा वेरिएंट ने देश में कहर बरपाया। लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ गए। हजारों लोग मारे गए। टीकाकरण, दो गज की दूरी, मास्क व अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने से वायरस उतने प्रभावी नहीं हो पाए हैं। हालांकि देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर वायरस के म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, आजकल लॉन्ग कोविड लोगों को परेशान कर रहा है। इस वायरस के अजीबोगरीब लक्षण इंसान के शरीर में देखे जा रहे हैं।

फेस रिकग्निशन प्रॉब्लम
जो लॉन्ग कोविड से जूझ रहे हैं। इनमें फेस ब्लाइंडनेस से जुड़ी समस्या देखी गई है। इस समस्या में करीबी लोगों को पहचानने में भी दिक्कत होती है। विशेषज्ञों का एक वर्ग इसे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर मान रहा है। इससे साफ है कि लंबे समय तक कोविड ने न्यूरो सिस्टम को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

आवाज से चेहरा नहीं मिल रहा
अमेरिकी मीडिया में इसे लेकर एक रिपोर्ट भी छपी थी। उनके मुताबिक, जो लोग कई सालों से कोविड से संक्रमित हैं. उन्हें अपने परिजनों के चेहरे पहचानने में परेशानी हो रही है। वह आवाज को समझ सकता है। लेकिन चेहरा आवाज से मेल नहीं खा रहा है। एक मरीज ने कहा कि उसे अपने पिता की आवाज ऐसी महसूस हुई जैसे कोई और बात कर रहा हो।

पहले यहां ही दिखता था असर
साइंस डायरेक्ट जर्नल के शोधकर्ताओं का कहना है कि कोविड-19 का असर अब भी दिल, फेफड़े, किडनी और त्वचा पर पड़ रहा है. लेकिन नई रिपोर्ट्स चौंकाने वाली हैं। इसने दिमाग के ही न्यूरो सिस्टम को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञ इस स्थिति को फेस ब्लाइंडनेस या प्रोसोपेग्नोसिया मानते हैं। इससे चेहरों को पहचानने की क्षमता कम हो जाती है।

सीएक्स

स्टडी में यह आया सामने
डार्टमाउथ कॉलेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक लॉन्ग कोविड वाले 54 प्रतिभागियों के डेटा का विश्लेषण किया गया। इसमें सामने आया कि ज्यादातर लोगों को विजुअल रिकग्निशन में दिक्कत हो रही थी। इस चेहरे को पहचान नहीं सका। राहत की बात यह है कि कुल मामलों में से सिर्फ 2 से 3 फीसदी लोगों में ही इस तरह की समस्या देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *