गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में अगर इसी दौरान शादी का दिन आता है तो लड़कियां ज्यादातर हैवी ड्रेस, ज्वैलरी और मेकअप करने से परहेज करती हैं। इस वजह से वो समर वेडिंग को भी एन्जॉय नहीं कर सकती हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे आउटफिट्स बताएंगे जिन्हें आप गर्मियों की शादियों में ट्राई कर सकती हैं। यह आसान-आकर्षक लुक आपको समर वाइब्स देगा।
सारा अली खान का यह लाइट पिंक कलर का लहंगा समर वेडिंग के लिए परफेक्ट रहेगा। सिंपल ज्वैलरी और लाइट मेकअप से आप समर वेडिंग के लिए गॉर्जियस लुक ट्राई कर सकती हैं।
जान्हवी कपूर की रेड कलर की लाइट वेट साड़ी भी समर के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी। सिंपल और क्लासी फैशन के जरिए आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगर आप समर वेडिंग के लिए सूट पहनने का प्लान कर रही हैं तो अदिति रॉय हैदरी का ये क्रीम और हैवी वर्क एंब्रॉयडरी वाला सूट कैरी कर सकती हैं। गले में सिंपल नेकपीस और कानों में छोटे झुमके आपको शादी में डिफरेंट लुक दे सकते हैं।