उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। पक्ष और विपक्ष अकसर ही एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है
सपा मुखिया ने BJP पर साधा निशाना
अखिलेश यादव बीते शनिवार आजमगढ़ पहुंचे हुए थे। जहां वह पूर्व मंत्री बलराम यादव की पत्नी के निधन पर संवेदना जाहिर करने उनके आवा,स पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि सदन में सरकार के पास जवाब नहीं रहता है। विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब नहीं दे पाती है।
‘2024 चुनाव में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति पत्रकारों से साझा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सपा गठबंधन के साथ मिलकर 2024 के चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर भी अखिलेश ने तंज कसा। उस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में मिली हार का आकलन अभी तक नहीं कर पाई। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा करने में सरकार नाकाम रही है।
महंगाई के मुद्दे पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
बढ़ती महंगाई को लेकर भी सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने कहा कि ‘बीजेपी को महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ के मिट्टी में मिला देंगे के बयान पर भी अखिलेश ने तंज कसा। और कहा कि जो लोग कहते थे कि मिट्टी में मिला देंगे उनसे पूछिए, टॉप-10 या टॉप-100 माफियाओं की लिस्ट कब आएगी। कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी के लोग भी उसमें आ जाएं।
अखिलेश ने बीजेपी सांसद पर कसा तंज
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव पर भी अखिलेश ने टिप्पणी की। दरअसल दिनेश लाल ने महंगाई के मुद्दे पर सवाल पूछने पर पत्रकारों को सपा का प्रतिनिधि बताया था। इस बयान पर अखिलेश ने कहा कि वह कलाकार हैं। यूट्यूब पर जाकर पत्रकार साथी उनके गाने देखकर मनोरंजन करें उन्हें सीरियसली ना लें

ये भी पढ़ें: Letter to PM Modi: 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, केंद्रीय एजेंसियों की बिगड़ती छवि पर जताई चिंता