अंतिम शादी, पोस्ट ऑफिस और रामलीला- ‘घोस्ट टाउन’ में कैसे बदल गई वसंत विहार की एयर इंडिया कॉलोनी

नई दिल्ली: करीब एक साल पहले वसंत विहार की एयर इंडिया कॉलोनी के लोगों ने आखिरी बार कॉलोनी परिसर में जश्न का माहौल देखा था. आरुषि और सचिन की शादी 30 एकड़ में फैले इस परिसर की आखिरी शादी थी जो धूमधाम और भव्य तरह से मनाई गई थी और इसके लिए पहली बार परिसर में मौजूद ग्राउंड का इस्तेमाल किया गया था.

यहां रहने वाले लोगों के लिए वो काफी अच्छे दिन थे. लेकिन शादी में आए मेहमानों को पता था कि ऐसा खुशनुमा वक्त कुछ दिन ही रहने वाला है. एयर इंडिया जिसे टाटा ने खरीद लिया है, जिस कारण सब कुछ बदल जाने वाला है. इसी हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन के बाद एयर इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी अब सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और उन्हें सरकारी आवास में रहने का वैध अधिकार नहीं है. पायलट, इंजीनियर से लेकर अन्य स्टाफ तक सभी को 31 जुलाई तक कॉलोनी खाली करनी है.

लेकिन इस कॉलोनी में ऐसे कई परिवार हैं जिनकी दो-तीन पीढ़ियां यहां रहती आई है और इस कॉलोनी से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं. करीब 125 परिवार अब भी इस कॉलोनी में रह रहे हैं और उन्हें अगले कुछ महीनों में यह जगह छोड़नी है.

जनवरी 2022 में एयर इंडिया के निजीकरण के बाद 67 परिवारों ने उसी साल जुलाई में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और यहां बने रहने की मांग की क्योंकि यह जगह उनकी विरासत से जुड़ी हुई थी. जब कोर्ट ने उनकी दलील नहीं मानी तो उन्होंने बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देकर कुछ और समय मांगा.

600 से ज्यादा परिवारों ने कॉलोनी छोड़ दी है | फोटो: कृष्ण मुरारी/दिप्रिंट

जब यह जगह गुलजार रहती थी तब यहां रहने वाले सभी लोग एक परिवार की तरह रहते थे. दिवाली, क्रिसमस, होली से लेकर दशहरा तक सारे त्योहार साथ मनाए जाते थे. और तो और परिसर के पार्क में होने वाली रामलीला दक्षिणी दिल्ली की मशहूर रामलीलाओं में से एक मानी जाती है. वहीं लगभग बच्चे एक ही स्कूल में जाते थे और अक्सर उनके नंबरों पर एयर इंडिया के दफ्तर में उनके परिजन चर्चा करते थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें